Haryana

नारनौलः हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ को मिला लेफ्टिनेंट रैंक का पहला अधिकारी

डॉ. रमेश कुमार का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

नारनाैल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार को महाराष्ट्र के कामठी स्थित एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित कमीशन कोर्स पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट रैंक मिली है ।प्रशिक्षण से लौटने के बाद डॉ. रमेश कुमार ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार से मुलाकात की।

मंगलवार को कुलपति ने डॉ. रमेश कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. रमेश कुमार का एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बनना विश्वविद्यालय और जिले के लिए गौरव की बात है। डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि एनसीसी केयरटेकर के रूप में दो साल की अतिरिक्त ड्यूटी के दौरान उन्होंने सेवाओं में शामिल होने के लिए खुद को तैयार किया। नवंबर 2023 में चयन प्रक्रियाओं के दो दौर के बाद उन्हें प्रशिक्षण के लिए चुना गया। उन्होंने 75 दिनों का कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम लिया जिसमें ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, नेतृत्व, व्यक्तित्व और सामुदायिक विकास के साथ-साथ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शामिल रहा।

नौ अक्टूबर को आयोजित पासिंग आउट परेड में, डॉ रमेश के साथ एनसीसी सीनियर डिवीजन के 491 अन्य कैडेट प्रशिक्षण अधिकारी अकादमी से पास आउट हुए। परेड की समीक्षा एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग, एवीएसएम, वीएसएम, एओसी-इन-सी, मेंटेनेंस कमांड, वायु सेना ने की। इस मौके पर डॉ. रमेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी और एनसीसी कैडेट देश के जिम्मेदार और प्रगतिशील नागरिक बनने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top