
-दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन
-समापन सत्र में सत्ती सतविंद्र ने बांधा समां
नारनाैल, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में दो दिनों तक चले वार्षिकोत्सव स्पंदन 2025 की ओवरऑल ट्राफी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के नाम रही। ओवरऑल ट्रॉफी में चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी दूसरे तथा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा।
सोमवार को संपन्न हुए इस आयोजन में क्लासिकल वोकल सोलो, लाइट वोकल इंडियन, वेस्टर्न वोकल, ग्रुप सोंग, लोकनृत्य, आदिवासी नृत्य, कविता पाठ, वाद-विवाद, स्किट, माइम, वन एक्ट प्ले, पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, रंगोली, महेंदी, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग आदि श्रेणियों के अंतर्गत 28 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित नौ विश्वविद्यालयों की टीमों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर लोक कलाकार सत्ती सतविंद्र ने जमकर समां बांधा।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। कुलपति ने कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय में युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन प्रदान करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कोई जीतता है तो कोई सीखता है इसलिए जो इस बार किसी भी कारण से पुरस्कार पाने से चूक गए हैं, वे सबक लें और इस अनुभव को ग्रहण कर भविष्य के लिए तैयारी करें। कुलपति ने इस सफल आयोजन के लिए छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय व उनकी टीम सहित विश्वविद्यालय के सभी सहभागियों की भी सराहना की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
