-समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
नारनाैल, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय हकेवि महेंद्रगढ़ और भारतीय पैकेजिंग संस्थान आईआईपी दिल्ली अब शिक्षण-प्रशिक्षण के मोर्चे पर मिलकर कार्य करेंगे। विश्वविद्यालय ने इस साझेदारी के अंतर्गत आईआईपी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित आईआईपी परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार व आईआईपी के निदेशक व आईआरएस अधिकारी आरके मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने अजन्ता ग्लास लिमिटेड के सहयोग से स्थापित एडवांस्ड सस्टेनेबल पैकेजिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो टंकेशवर कुमार ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य पैकेजिंग विज्ञान में अनुसंधान, शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है। प्रो टंकेशवर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस साझेदारी से अनुसंधान और शिक्षा के मोर्चे पर उल्लेखनीय बदलावों का मार्ग प्रशस्त हुआ है। आईआईपी के निदेशक आरके मिश्रा ने भी हकेवि के साथ हुई इस साझेदारी को शोध, अनुसंधान व नवाचार की दिशा में उल्लेखनीय बदलावों के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी पैकेजिंग के क्षेत्र में विद्यार्थियों, शिक्षकों और पेशेवरों को शैक्षणिक और औद्योगिक मोर्चे पर आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी। इस मौके पर हकेवि में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो फूल सिंह, आईआईपी दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक तथा क्षेत्रीय अधिकारी डॉ तनवीर आलम भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला