नारनाैल, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त विवेक भारती ने शनिवार को जिला के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया। उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देना सरकार का लक्ष्य है। इस जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उपायुक्त ने सबसे पहले नारनौल शहर के बीच स्थित इब्राहिम खान का मकबरा तथा पीर तुर्कमान की दरगाह का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जल महल का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐतिहासिक स्थलों का अच्छी तरह से संरक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन को बढ़ावा देना सरकार का लक्ष्य है। इस जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसके बाद उन्होंने मिर्जा अलीजान की बावड़ी तथा छत्ता राय बालमुकुंद दास का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ नगराधीश मंजीत कुमार तथा बीएंडआर विभाग के एक्सईएन अश्विनी कुमार भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला