
नारनाैल, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के गांव नांगल पीपा की बेटी विजयलक्ष्मी नेेे मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। विजयलक्ष्मी के गोल्ड जीतकर सोमवार को अपने पैतृक गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने खुशी मनाते हुए भव्य स्वागत किया।
विजयलक्ष्मी ने कैथल में आयोजित 10वीं नेशनल मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट की टीएए नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। यह मेडल राजस्थान के खिलाड़ी को हराकर जीता। इससे पहले भी वह मार्शल आर्ट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में नेशनल खेलकर ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। विजयलक्ष्मी के सोमवार को अपने गांव नांगल पीपा में पहुंचने पर ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि विजयलक्ष्मी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कैथल में आयोजित की गई थी जिसमें पूरे देश के नौ राज्यों से आई खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
इसमें विजयलक्ष्मी ने अपने विभिन्न राउंड में दिल्ली, उत्तर प्रदेश व पंजाब की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में विजय लक्ष्मी ने राजस्थान की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस मौके पर विजय लक्ष्मी को खुली जीप में बैठाकर उसका स्वागत किया गया। डीजे की धुन पर महिलाओं ने नाच गाकर खुशी मनाई। इससे पहले भी विजय लक्ष्मी 2024 में ग्वालियर में आयोजित मार्शल आर्ट की तलवारबाजी में नेशनल में ब्रॉन्ज तथा केरल में आयोजित मार्शल आर्ट की थांका में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
