Haryana

नारनौलःसड़कों पर कूड़ा डाला तो होगी एफआईआरःआनंद कुमार

क्यूआर कोड।

नारनाैल, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला के सभी शहरों की साफ-सफाई व सुंदरता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जो नागरिक सड़कों पर कूड़ा डालता मिले तो उस पर न केवल जुर्माना लगाया जाए बल्कि एफआईआर भी दर्ज कराएं। इसके अलावा अवैध रूप से लगे फ्लेक्स व होर्डिंग पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जाए। ये निर्देश जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.आनंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में सभी पालिकाओं व नगर परिषद के सचिव की बैठक में दिए।

डीएमसी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर शहरों की सुंदरता व साफ-सफाई पर अब विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आम नागरिक भी सहयोग करें। शहरों में कहीं भी अवैध होर्डिंग नहीं लगना चाहिए। अगर कोई भी नागरिक कहीं भी अवैध तरीके से होर्डिग लगता है तो उसके खिलाफ डिफेंसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया जाएगा। कहीं भी होर्डिंग लगाने से पहले संबंधित नगर पालिका व नगर परिषद की इजाजत लेनी होगी। उन्होंने बताया कि शहरों में सड़कों पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।

इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है कि वे ऐसा करने वाले नागरिकों के बारे में बताएं। ऐसे नागरिकों पर जुर्माना के साथ.साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की मांग पर अब संबंधित वार्ड के दरोगा तथा उस वार्ड में कूड़ा उठाने वाले वाहन चालक के नंबर जारी किए जा चुके हैं। जिला नगर आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों से आह्वान किया है कि जिला के शहरी क्षेत्रों में सफाई तथा स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायत के लिए नागरिक स्वच्छता ऐप पर जानकारी दर्ज कराएं। इस ऐप से नगर पालिका व नगर परिषद भी जुड़े हुए हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में आम नागरिकों की ओर से फीडबैक लेने के लिए क्यूआर कोड जारी किया है। कोई भी नागरिक स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में इस कोड को स्कैन करके अपना फीडबैक दे सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top