Haryana

नारनौलः दीपिका को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रथम स्थान

शोधार्थीे दीपिका को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार व अन्य।

नारनाैल, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के पोषण जीवविज्ञान विभाग की शोधार्थी दीपिका को उनके शोध निष्कर्षों की मौखिक प्रस्तुति के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टिकल्चर साइंसेज, कर्नाटक में खाद्य विज्ञान और तकनीकी में हुई नवीनतम प्रगति पर केंद्रित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने गुरूवार को दीपिका व शोध निर्देशक डॉ. अनीता कुमारी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। कुलपति ने इस दिशा में शोध कार्य को जारी रखने के लिए शोध निर्देशक व शोधार्थी को भी प्रेरित किया।

डॉ. अनीता कुमारी ने बताया कि दीपिका के द्वारा प्रस्तुत शोध 3टी3-एल-1 सेल लाइन आधारित स्थानीय और उन्नत एएचके-119 किस्म के कचरी की मधुमेह रोधी क्षमताः एक औषधीय फसल का कार्यात्मक खाद्य घटक के रूप में उपयोग पर केंद्रित है।

इस शोध कार्य में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. सुरेंद्र सिंह व पोषण जीवविज्ञान विभाग डॉ. अनीता कुमारी ने भी सहयोग किया है। इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज के डीन प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता, शोध अधिष्ठाता प्रो. पनवकुमार शर्मा, प्रो. नीलम सांगवान व प्रो. विकास बेनीवाल ने भी सराहना की।

पोषण जीवविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कांति प्रकाश शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए शोधार्थी दीपिका व उनके सहयोगी डॉ. अनीता कुमारी व प्रो. सुरेंद्र सिंह को बधाई देते हुए कहा कि अवश्य ही उनके द्वारा किया गया यह शोध कार्य अन्य शोधार्थियों को उल्लेखनीय शोध कार्य करन के लिए प्रेरित करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top