Haryana

नारनौलः बजट बैठक का बहिष्कार कर धरने पर बैठे पार्षद

धरने पर बैठे पार्षद।

नारनाैल, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । नांगल चौधरी में सोमवार को नगर पार्षदों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए साेमवार काे बजट बैठक का बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार के बाद पार्षद धरने पर बैठ गए। पार्षद अधिकारियों की कार्यप्रणाली की शिकायत उपायुक्त से करेंगे।

सोमवार को नांगल चौधरी में नगर पालिका की बजट बैठक थी। जिसमें सुबह ही सभी 12 वार्डों के पार्षद पहुंच गए थे। लेकिन पार्षदों ने वहां के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर हंगामा करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक कक्ष से बाहर आकर पार्षद धरने पर बैठ गए। पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारी पार्षदों की नहीं सुनते और अपनी मनमानी करते हैं। जिसके कारण पिछले तीन साल से पार्षदों के कोई भी काम नहीं हुए हैं।

पार्षद कंवर सिंह ने बताया कि पिछले छह माह से शहर में लगाने के लिए स्ट्रीट लाइटें आई हुई हैं। ये लाइटें करीब साढ़े छह करोड़ रुपए से खरीदी गई थी। मगर इन लाइटों को लगाने के लिए अभी तक कोई टेंडर नहीं छोड़ा गया। जिसके कारण ये लाइटें एक कमरे में पड़ी-पड़ी खराब हो रही हैं। यही नही नगर पालिका शहर में एक सार्वजनिक शौचालय तक नहीं बना पाई है। उन्होंने कहा कि वे उपायुक्त से मिलकर यहां के अधिकारियों की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवायेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top