Haryana

नारनौलः उपभोक्ता मुख्य लाईन से कनेक्शन कटवाकर ब्रान्च पाईपलाईन से लगाएंः मुकेश शर्मा

-जन स्वास्थ्य विभाग ने पानी बचाने के लिए उपभोक्ताओं से की अपील

नारनाैल, 3 मई (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि मुख्य लाईन पर लगाए गए कनेक्शन तुरन्त प्रभाव से दो दिन के अन्दर कटवा लें व ब्रान्च पाईपलाईन से लगा लें अन्यथा विभाग द्वारा बिना नोटिस कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग से उप मंडल अभियंता मुकेश शर्मा ने शनिवार काे गर्मी के मौसम में बढ़ती पानी की मांग को देखते हुए नगर वासियों से आह्वान किया है कि जिन उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन पर टूटी नहीं लगा रखी है वो तुरन्त अपने नल पर टूटी लगवाएं ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। पीने के पानी को व्यर्थ ना करें जैसे कि गाड़ी को पाईप द्वारा धोना, पशु इत्यादि को सीधे नल से नहलाना, घर के फर्श को नल से धोना, लॉन व बगीचे में सिंचाई के लिए पीने के पानी का उपयोग ना करें। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन में लिकेज (रिसाव) है वो तुरन्त पलम्बर से अपना कनेक्शन ठीक करवाएं। अपने आस.पास के क्षेत्र में पानी के पाईप की लीकेज हो तो तुरन्त विभाग को सुबह नौ से सायं पांच बजे तक कार्यालय के फोन नंबर 01282-252601 पर सूचित करें। घरों के नलों को खुला ना छोड़े व पानी को बेकार न बहने दें।

उन्होंने कहा कि आठ से दस वर्षों या इससे अधिक पुराने पानी के कनेक्शनों के पाईपो को तुरन्त बदलवाएं। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन के पाईप नाली गटर से गुजर रही हैं उन्हें तुरन्त गन्दे पानी की नाली से बाहर करवाएं। पीने के पानी को कूलर में उपयोग ना करें। कूलर में आरओ प्लान्ट द्वारा बेस्ट किया पानी तथा जो पानी पीने योग्य नहीं है उसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के संरक्षण व बर्बाद न करने के लिए अपने सम्पर्क के लोगों को भी प्रेरित करें ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top