Haryana

नारनौलः 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में प्रतियोगिता आयोजित 

प्रतियोगिता का अवलोकन करते महाविद्यालय स्टाफ।

नारनाैल, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विवेक भारती के मार्गदर्शन में बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर विषय पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आरपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने और मतदान के महत्व को समझाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना है।

प्रतियोगिताओं के दौरान रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा बीए तृतीय की कल्पना प्रथम, बीए प्रथम की तमन्ना द्वितीय व बीए प्रथम की संध्या तृतीय स्थान पर रही। लेखन प्रतियोगिता में कक्षा बीए प्रथम की तमन्ना प्रथम, बीए तृतीय की कल्पना द्वितीय व बीए प्रथम की निशिका तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम की धारा शर्मा प्रथम, एमए फाइनल की अंतिम द्वितीय व एमए फाइनल की प्रीति तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर डा. ममता शर्मा, डा. राधिका, डा. ज्योति यादव, डा. ममता यादव, डा. सुमन यादव, डा. हरमीत कौर व डा. समता यादव आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top