नारनौल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरकार के निर्देश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में संविधान दिवस कार्यक्रमों की कड़ी में पंचायत घरों, सरकारी स्कूलों के अलावा विभिन्न सरकारी इमारत पर संविधान की प्रस्तावना के साथ-साथ छायाचित्र बनवाए जाएंगे। यह जानकारी गुष्वार को उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी को जिला स्तर पर संविधान दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले विभिन्न शिक्षण संस्थानों व विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में 20 से 22 जनवरी तक सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में संविधान से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 से 20 जनवरी तक स्कूल स्तर पर तथा 20 से 22 जनवरी तक खंड स्तर पर तथा 23 जनवरी को मुख्यालय स्तर पर यह प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी।
विजेता प्रतिभागियों के सर्टिफिकेट तैयार करवाकर 24 जनवरी तक जिला नाजर के पास जमा करवाए जाएंगे। इनमें से एक नाटक टीम तैयार करके 25 जनवरी को संविधान दिवस से संबंधित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नाटक प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान पंचायत स्तर पर संविधान की प्रस्तावना को सार्वजनिक वाचन करने का भी कार्यक्रम रखा जाएगा। इस संबंध में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला