नारनाैल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्लम जागृति मंच ओपन शेल्टर होम पटीकरा में बुधवार को जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से बच्चों को मिठाई व कपड़े वितरित कर दिपावली पर्व मनाया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली जैसे पर्व पर दीपक जलाने के साथ-साथ प्रत्येक बच्चे को अपने जहन में ज्ञान, मेहनत, प्यार एवं सद्भावना का दीपक जलाने का प्रयास करना चाहिए।
इस पर्व की खुशियों को दोस्तों, परिजनों, अध्यापकों संग मिलकर बाटना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी प्रकार के पटाखे व आतिशबाजी ना करके दीप जलाकर खुशी से दीपावली पर्व मनाए। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को उपहार व कपड़े भेंट किए। डा रविंद्र सिंह राव ने कहा कि दिपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। आध्यात्मिक रूप से यह अन्धकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्लम जागृति समिति के प्रधान भागीरथमल, बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी व सुषमा यादव, राजकुमार जेई आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला