Haryana

नारनौलः केंद्र व राज्य सरकार ने अटल की सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ कियाः डॉ अरविंद शर्मा

सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा।

-सरकार ने लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात दिलाई

नारनाैल, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अटल जी की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ करने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।

सहकारिता मंत्री बुधवार को सुशासन दिवस पर लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों को सुशासन का संदेश दिया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि आज भारत की दो महान विभूतियों, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी तथा महामना मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बड़े विभागों में कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रांसफर नीति लागू कर देश के सामने सुशासन व्यवस्था का एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है। सरकार ने अधिकतर सेवाओं व योजनाओं को ऑनलाइन करके लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात दिलाई है और प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है। आज कोई भी तबका विकास में पीछे नहीं छूट रहा। उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए सेवा की नीयत होनी चाहिए जिसमें भ्रष्टाचार की कोई जगह ना हो। केंद्र व राज्य सरकार नेक नियत के साथ कार्य कर रही है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठोस निर्णय लेकर पूरी दुनिया में अपनी राजनीतिक ताकत का लोहा मनवाया है। केंद्र व प्रदेश सरकार की अच्छी नीतियों की बदौलत जनता ने लगातार तीसरी बार देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सेवा का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में हरियाणा सरकार ने सरकारी योजनाओं में पीपीपी का उपयोग किया जा रहा है। आज घर बैठे अटल सेवा केंद्र या गांवों की नागरिक सेवा केंद्र से लोग पीपीपी के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस मौके पर विधायक ओमप्रकाश यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ अभय सिंह यादव, अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top