-सरकार की ओर से की जाएगी किसानों को लाने व ले जाने की व्यवस्था
नारनाैल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा करनाल में आयोजित 11वां मेगा सब्जी एक्सपो-2025 में महेंद्रगढ़ जिला के हर खंड से बसें जाएंगी। जिला उद्यान अधिकारी प्रेम कुमार यादव ने बुधवार को बताया कि भ्रमण पर जाने के इच्छुक किसान संबंधित उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क करके अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। सरकार का मकसद है कि किसान उन्नत खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत करें।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर बागवानी विभाग की ओर से सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा करनाल में 21 से 23 मार्च तक 11वां मेगा सब्जी एक्सपो-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बागवानी गतिविधियां, सेमिनार, बागवानी मशीनीकरण, स्टाल बागवानी प्रसंस्करण पुरस्कार, मधुमक्खी पालन पुरस्कार, सब्जी, संरक्षित खेती, जैविक/प्राकृतिक खेती, मशरूम खेती, किसान उत्पादक संगठन, आलू की खेती करने वाले प्रगतिशील किसानों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को खंड अटेली, 22 मार्च को खंड महेंद्रगढ़ व सतनाली, 23 मार्च को खंड नारनौल, सिहमा, कनीना, नांगल चौधरी व निजामपुर खंड से बसें जाएंगी।
उन्होंने बताया कि 21 मार्च को जाने वाली बसों के लिए अटेली खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी राहुल के मोबाइल नंबर 9518121395 पर फोन कर बस रूट के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। महेंद्रगढ़ व सतनाली खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी और राधेश्याम के मोबाइल नंबर 9660959092 पर फोन कर बस रूट के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि नारनौल व सिहमा खंड के लिए जिला बागवानी सलाहकार देवेंद्र के मोबाइल नंबर 8947817833 पर, कनीना खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी राहुल के मोबाइल नंबर 9518121395 तथा नांगल चौधरी व निजामपुर खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी अनीता के मोबाइल नंबर 8840827582 पर फोन कर बस रूट के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
