Haryana

नारनौलः बीएसएफ जवान की बीमारी से मौत, राजकीय सम्मान के साथ संस्कार

जवान सोनू को बीएसएफ की टुकड़ी अंतिम सलामी देते हुए।

नारनाैल, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । नारनौल निवासी बीएसएफ के 41 वर्षीय एक जवान की बीमारी के चलते मौत हो गई। जवान का अंतिम संस्कार रविवार देर शाम को निजामपुर रोड स्थित अनाथ गोशाला के श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके अंतिम संस्कार में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर बीएसएफ की एक टुकड़ी ने उनको अंतिम सलामी दी।

जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला दयानगर निवासी सोनू शर्मा बीएसएफ में मालवा में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज जयपुर के बाद अब उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां पर उपचार के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उनकी बटालियन से पहुंचे अधिकारियों ने सोनू के पार्थिव शरीर को नोएडा से नारनौल दयानगर में उनके आवास पर लाए। जिसके बाद रविवार को देर शाम सोनू का पूरा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सोनू का पार्थिव शरीर लेकर आई बीएसएफ की एक टुकड़ी ने उनको अंतिम सलामी दी। सोनू को मुखाग्नि उसके बेटे मोहित ने दी। उनके अंतिम संस्कार में शहर के अनेक लोग सम्मिलित हुए। श्री चौरासिया ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ के अध्यक्ष पवन शुक्ला ने बताया कि सोनू को बचपन से ही सेना में जाने का शोक था। सोनू के चाचा गत दिनों सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं। उनके दादा स्व. चेतन शर्मा भी सेना से कैप्टन पद से रिटायर हुए थे। वहीं सोनू का भाई मोनू शर्मा भी बीएसएफ में हैं जो जालंधर में तैनात हैं। उनका पूरा परिवार देश की सेवा में लगा हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top