Haryana

नारनौलः हरियाणा विधानसभा चुनाव में बैंक से लेनदेन पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नजरः मंजीत कुमार

बैंक अधिकारियों की बैठक लेते सीटीएम मंजीत कुमार।

नारनाैल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे में इस दौरान सभी बैंक अधिकारी संदिग्ध लेनदेन पर कड़ी नजर रखेंगे। यह निर्देश नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मंजीत कुमार ने गुरूवार को लघु सचिवालय में जिला के बैंक अधिकारियों की बैठक में दिए।

नगराधीश ने स्पष्ट किया कि बैंक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी 10 लाख रुपए से अधिक निकासी हो तो तुरंत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को उसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अधिकारी इस बात पर भी कड़ी नजर रखेंगे कि जो बैंक खाते कई वर्षों से बंद पड़े हैं और उसमें अब अचानक लेनदेन होने लगा है तो ऐसे खातों में यदि एक लाख से ऊपर का लेन.देन हो तो चुनाव कार्यालय को इसकी सूचना भिजवाएं।

इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार तथा उसके परिवार के सदस्यों के खाते में एक लाख से अधिक की निकासी की सूचना भी चुनाव कार्यालय को देनी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला महेंद्रगढ़ में आदर्श चुनाव आचार संहिता की कड़ाई से पालना की जा रही है। हर तरह के लेनदेन पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। इस बैठक में लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह तथा एडीआईओ हरीश शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top