Haryana

नारनौलः अटेली व कनीना में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, अमेरिका से वोट डालने आया युवक

कनीना निवासी नवीन कुमार

नारनाैल, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के अटेली व कनीना में रविवार को हुए नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। कहीं से भी किसी प्रकार की लड़ाई झगड़े का समाचार नही है। अटेली नगर पालिका में 12 वार्डों तथा कनीना में 14 वार्डों के लिए मतदान हुआ। शाम छह बजे तक अटेली में 69.9 प्रतिशत व कनीना में 80.1 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

चुनाव के दौरान कनीना में उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सुरक्षा का जायजा लिया। अटेली में चुनाव के दौरान उप पुलिस अधीक्षक हरदीप हुड्डा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने भी बूथों का दौरा किया।

कनीना निवासी नवीन कुमार ने बताया कि वह अमेरिका में रहता है। उसने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला। अपने मत का प्रयोग करके वह बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि वह जनवरी में घर आने वाला था लेकिन मार्च में चुनाव की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जनवरी में आने का प्लान कैंसिल कर दिया। इसी प्रकार चुनाव को लेकर सुबह से ही युवाओं में ही नही बल्कि बुजुर्गों में भी उत्साह बना हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top