Haryana

नारनौलः हकेवि के दसवें दीक्षांत समारोह में 46 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व 65 को मिली पीएचडी की उपाधि

विद्यार्थियों को डिग्री देते हुए हरियाणा के राज्यपाल माननीय बंडारु दत्तात्रेय

नारनाैल, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय हकेवि, महेंद्रगढ़ के दसवें दीक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल माननीय बंडारु दत्तात्रेय रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राघवेंद्र प्रसाद तिवारी दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।

हकेवि के दसवें दीक्षांत समारोह में कुल 1338 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएचडी, एमफिल, स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधियाँ प्रदान की गई। साथ 46 विद्यार्थियों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीटेक में 192 तथा बीवॉक में 83 विद्यार्थियों को तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 990 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। 65 शोधार्थियों को पीएचडी एवं आठ को एमफिल की उपाधि प्रदान की गई। 1338 विद्यार्थियों व शोधार्थियों में 803 छात्र और 535 छात्राएं शामिल हैं।

राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थी जीवन का सबसे यादगार अवसर होता है। आप देश का वर्तमान और भविष्य है। दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रो राघवेंद्र प्रसाद तिवारी ने सभी डिग्रीधारकों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन सपनों को पूर्ण करने के संकल्प का दिन है। विद्यार्थी नए, समृद्ध और महत्त्वाकांक्षी भारत के निर्माण हेतु अपने योगदान का संकल्प लें। आज का दिन विद्यार्थियों के लिए ज्ञानयोग से कर्मयोग की ओर अग्रसर होने का दिन है। विद्यार्थियों को केवल विचारक ही नहीं बल्कि कर्मयोगी बनते हुए नए भारत के निर्माण में योगदान देते हुए अमृतकाल की परिकल्पना को साकार करने में सक्रिया भूमिका निभानी होगी। प्रो तिवारी ने विश्वविद्यालय की प्रगति का उल्लेख करते हुए कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार व उनकी टीम की भी सराहना की।

इस मौके पर पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राघवेंद्र प्रसाद तिवारी, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी की कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी, जिला उपायुक्त डॉ विवेक भारती व पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top