नर्मदापुरम, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में शनिवार देर रात एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के सुसाइड करने के बाद रविवार काे लाेगाें ने उसका शव हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनाें का आराेप है कि लड़की ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नाेट लिखा है। जिसमें उसने एक युवक का नाम लिखा है, लेकिन पुलिस ने उस पर काेई कार्रवाई नहीं की है। दोषी युवक पर तत्काल एफआईआर और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया।
दरअसल जिले के सेमरी हरचंद में एक 19साल की युवती के सुसाइड के बाद रविवार को लोगों ने चक्काजाम कर दिया। थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि 19 वर्षीय युवती ने शनिवार को फांसी लगाकर सुसाइड किया। युवती की कुछ दिन पहले ही सगाई टूट गई थी। तब से वो तनाव में थी। परिजनों का कहना था कि एक युवक जिशान ने परेशान किया। जिससे उसने जान देने का कदम उठाया। जिसके बाद रविवार काे परिजन और लोगों ने मृतका का शव नर्मदापुरम पिपरिया स्टेट हाइवे पर सेमरी हरचंद में रख प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ घंटे तक शव ताबूत में रखकर पुरुषों के साथ महिलाएं सड़क पर बैठी रही। इस दौरान नर्मदापुरम पिपरिया स्टेट-हाइवे पर कुछ देर के लिए पहिए थम गए। सूचना मिलते ही सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान, थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर और सेमरी हरचंद चौकी प्रभारी आकाशदीप मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग आरोपी के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग करते रहे। पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक जिशान अली निवासी सेमरीहरचंद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया। एफआईआर के बाद परिजन और लोगों का गुस्सा शांत हुआ। शव को कब्रिस्तान ले जाया गया। जिसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे