RAJASTHAN

जयपुर में 29 दिसंबर को आयोजित होगा नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह

जयपुर में 29 दिसंबर को आयोजित होगा नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह

जयपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वूमेन पावर सोशलिटी फाउंडेशन जयपुर में 29 दिसंबर को नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह 2024 का आयोजन करेगा। वूमेन पावर सोशलिटी फाउंडेशन राजस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या के निर्देशानुसार एवं सचिव उमा सोनी, उपाध्यक्ष राजरानी, संयोजक संतोष कुमार की अनुशंसा से प्रातः 10 बजे से होटल दी कनॉट हाउस कैलगिरी रोड, मालवीय नगर, जयपुर में नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है।

वूमेन पावर सोशलिटी फाउंडेशन राजस्थान के द्वारा इस गौरवमयी सम्मान समारोह समाज की महान विभूति विश्वसंरचनाकृति नारी शक्तियों का विभिन्न क्षेत्र में विशेष अनुभव, योगदान, समय-समय पर सहयोग जो ख़ास तौर पर समाज हित में महिलाओं, बच्चों के शिक्षा, संरक्षण, अधिकार, रोजगार, चिकित्सा, गायन नृत्य, समाजसेवी आदी के क्षेत्र में आवाज़,पहचान बनकर हर क्षेत्र में जैसे संस्था, ऑर्गेनाइजेशन, इंस्टीट्यूशन लेखन, गायन ,पर्यावरण रचनात्मक, कलात्मक, शिक्षा,चिकित्सा, मीडिया ,मनोरंजन ,खेल कूद प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

101 महान नारी शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसकी नामांकन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर रखी गई है। सम्मान समारोह में सभी समाज के मानव जीवन की उत्कृष्टता रखने वाली नारी शक्ति, युवक, युवतियां भाग ले सकते है। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य ,सहयोग राजनेता, समाजसेवी, फिल्मी हस्तियां, उद्योग पति, संत, कॉरपोरेट , कानून, क्षेत्र के महानुभावों का गौरवशाली सहयोग एवं उपस्थिति प्राप्त होगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top