HimachalPradesh

खड़गे पर दिए बयान को लेकर नरेश चौहान ने जयराम ठाकुर को घेरा

फाइल फोटो : नरेश चौहान

शिमला, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाया था।

नरेश चौहान ने इसे निराधार और राजनीति से प्रेरित बयान करार दिया। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को बेवजह कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने की आदत हो गई है। भाजपा नेताओं को अखबारों की सुर्खियों में बने रहने का शौक है। इसलिए वे अनावश्यक टिप्पणियां करते रहते हैं।

नरेश चौहान ने कहा कि दो दिन पहले महाकुंभ के दौरान शाही स्नान में जो हुआ वह पूरा देश जानता है। लाखों की भीड़ के बीच अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब उत्तर प्रदेश सरकार के पास इतनी बड़ी भीड़ संभालने की व्यवस्था नहीं थी, तो इतने व्यापक स्तर पर आयोजन की जरूरत ही क्या थी?

उन्होंने कहा कि भाजपा शाही स्नान को अर्थव्यवस्था से जोड़ रही है जबकि सच्चाई यह है कि सरकार की बदइंतजामी के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है जिसमें पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे।

नरेश चौहान ने बताया कि तीनों पीठों के शंकराचार्यों ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी धर्म का हिस्सा है जिसकी जिम्मेदारी सरकार की थी। शंकराचार्यों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर समय रहते कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाते तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।

उन्होंने यह भी कहा कि वीवीआईपी संस्कृति के कारण आम श्रद्धालुओं की अनदेखी की गई। सरकार ने विशेष लोगों के लिए अलग इंतजाम किए, जबकि आम जनता को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ा। अगर सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना को सौंपी जाती, तो हालात इतने बेकाबू नहीं होते।

नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जिसने आजादी के संघर्ष में अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को धर्मनिरपेक्ष बनाए रखने की दिशा में काम किया है और भाजपा का कांग्रेस पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाना सिर्फ राजनीतिक हथकंडा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता के असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए और कुंभ जैसी बड़ी धार्मिक यात्राओं में सुरक्षा प्रबंधन को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top