HEADLINES

नरेश बाल्यान ने हाई कोर्ट में कहा-मेरे खिलाफ मकोका का कोई मामला नहीं बनता 

दिल्ली हाई कोर्ट फाइल फोटो

नई दिल्ली, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को मकोका मामले के आरोपित और आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने कहा कि उनके खिलाफ मकोका का आरोप नहीं बनता है क्योंकि इसके लिए निरंतर अपराध होना जरूरी है। जस्टिस विकास महाजन की बेंच ने जमानत याचिका पर कल यानि 31 जनवरी को भी सुनवाई करने का आदेश दिया।

आज सुनवाई के दौरान बाल्यान की ओर से पेश वकील ने कहा कि मकोका का कोई मामला नहीं बनता है। मकोका के अपराध के लिए लगातार अपराध होना जरूरी है जबकि एफआईआर में कोई नया अपराध या कोई नई गतिविधि दर्ज नहीं की गई है।

29 जनवरी को कोर्ट ने बाल्यान की अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए कस्टडी पेरोल पर रिहा करने की मांग खारिज कर दी थी। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील ने बाल्यान की कस्टडी पेरोल की मांग का विरोध करते हुए कहा था कि बाल्यान का केस ताहिर हुसैन के केस से अलग है। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि इस मामले में जांच अभी जारी है।

हाई कोर्ट ने 20 जनवरी को बाल्यान की नियमित जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। बाल्यान ने राऊज एवेन्यू कोर्ट की ओर से नियमित जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। 4 जनवरी को मकोका से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने पहली चार्जशीट दाखिल की थी। दिल्ली पुलिस ने मामले में एक आरोपित रितिक पीटर के खिलाफ मकोका की धारा 3 के तहत लगभग 300 पेजों की चार्जशीट दाखिल की है।

चार दिसंबर 2024 को वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को 30 नवंबर 2024 की रात को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भाजपा ने नरेश बाल्यान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है। इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज करायी गई थी। कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है। कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में ही रह रहा है। कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है। कपिल सांगवान को बल्लू पहलवान और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है। नरेश बाल्यान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी विधायक है।

(Udaipur Kiran) / संजय

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top