West Bengal

तृणमूल कांग्रेस नेता दुलाल सरकार हत्याकांड : मुख्य साजिशकर्ता नरेन्द्रनाथ तिवारी पार्टी से होंगे निष्कासित

तृणमूल कांग्रेस ने मालदा के शहर अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ तिवारी

कोलकाता, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस ने मालदा के शहर अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ तिवारी को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया है। यह निर्णय राज्य नेतृत्व के निर्देश पर लिया गया है। नरेन्द्रनाथ पर पार्टी के नेता और इंग्लिश बाजार नगर पालिका के पार्षद दुलाल सरकार की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुल रहीम बक्सी ने गुरुवार दोपहर इस निर्णय की जानकारी दी है।

—————

50 लाख रुपये की सुपारी और मुख्य आरोपित

राज्य पुलिस के एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतीम सरकार ने बुधवार को बताया कि नरेन्द्रनाथ तिवारी और उनके करीबी सहयोगी स्वपन शर्मा ने दुलाल सरकार की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

नरेन्द्रनाथ और स्वपन शर्मा को मंगलवार रात पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने टेलीफोन कॉल रिकॉर्डिंग और धन के लेन-देन से जुड़े सबूतों के आधार पर इन दोनों को मुख्य आरोपित बताया। दोनों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, हत्या की घटना से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है, और इसलिए नरेन्द्रनाथ तिवारी को निष्कासित करना आवश्यक समझा गया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top