देहरादून, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के सपनों का भारत बना रहे हैं और विपक्ष आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहा है।
राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम शुक्रवार को बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित एक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हैं। इससे पहले बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा नेेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौतम ने अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा राष्ट्र निर्माता थे, क्योंकि आजादी के बाद तय सभी महत्वपूर्ण नीतियों के निर्धारण में उनकी विशिष्ट भूमिका रही है, जबकि तत्कालीन मुख्य सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने उनकी छवि को हमेशा दलित नेता तक सीमित रखने का प्रयास किया। उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को छुपाया गया और नेहरू के विचारों से अलग राय रखने के दंडस्वरूप उनकी राजनीति समाप्त करने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार अंबेडकर के सपनों का भारत बना रही है। कांग्रेस सरकारों ने उनकी पहचान छुपाने की साजिश की और मोदी सरकार ने उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों को पंचतीर्थ के रूप स्थापित किया है। राजधानी में सभी राष्ट्रीय नेताओं की समाधि बनाई गई लेकिन बाबा साहब को विद्वेषवश मुंबई में गुमनाम विदाई दी गई, लेकिन पहले हमारी ही प्रदेश सरकार ने नितिन गडकरी की ओर से उस स्थान को पहचान दी गई और अब मोदी सरकार वहां समाधि स्थल का निर्माण कर रही है।
उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के महत्वपूर्ण दिवस को बाबा साहब के विरोध में कानून दिवस बनाकर औपचारिकता की गई, लेकिन मोदी सरकार ने इस दिन की अधिसूचना जारी कर संविधान दिवस के रूप में गौरवशाली अवसर हमें दिया। यही वजह है कि आज बाबा साहब एकमात्र राजनैतिक शख्शियत हैं, जिनको जन्म, मृत्यु के साथ संविधान दिवस तीन पर देश याद करता है। उन्होंने कांग्रेस को आइना दिखाते हुए कहा कि जिनके नेताओं नेहरू, इंदिरा ने जीते जी और राजीव गांधी को मौत के एक वर्ष के अंतराल पर देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया, उन्हें कभी बाबा साहब को सम्मानित करने का ख्याल तक नहीं आया। वर्ष 1991 में आडवाणी और फर्नांडिस के प्रयासों से उन्हें भारत रत्न दिया गया।
उन्होंने विपक्ष की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इनके नेता सभी जगह खाली पन्नों वाली किताब को संविधान बताते हैं और संविधान समाप्त होने का भ्रम फैलाते हैं, जबकि विदेश जाते हैं तो सत्ता में आने पर आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं। ऐसे दोगले, भ्रम और अफवाह फैलाने वालों से देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
गोष्ठी में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी विधायक खजान दास सविता कपूर, अरविंद पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव कस्तूभानंद जोशी, दायित्वधारी मधु भट्ट, विनोद उनियाल,सौरभ थपलियाल, सिद्धार्थ अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार