HEADLINES

चाय का असली स्वाद चाय वाला ही समझ सकता है: नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'झुमुईर बिनंदिनी' के भव्य आयोजन को संबोधित करते हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'झुमुईर बिनंदिनी' के भव्य आयोजन को संबोधित करते हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'झुमुईर बिनंदिनी' के भव्य आयोजन को संबोधित करते हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 'झुमुईर बिनंदिनी' का भव्य आयोजन।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 'झुमुईर बिनंदिनी' का भव्य आयोजन।

झुमुइर बिनंदिनी: ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना असम, भव्य आयोजन से अभिभूत हुए प्रधानमंत्री मोदी

गुवाहाटी, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चाय का असली स्वाद चाय वाला ही समझ सकता है। प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित झुमुइर बिनंदिनी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

असमवासियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘झुमुइर बिनंदिनी’ के भव्य आयोजन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम असम के सरुसजाई में आयोजित किया गया, जहां पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत असमिया और बागानिया भाषा में करते हुए कहा, चाय की खूशबू है, सुंदरता भी है। एक चायवाला इस बात को सबसे बेहतर महसूस कर सकता है। उन्होंने आगे कहा, पूरा स्टेडियम झुमुइरमय हो गया है। चारों ओर बस झुमुइर की धुन और उत्साह दिखाई दे रहा है। चाय का असली स्वाद एक चायवाला ही समझ सकता है। चाय बागान से आपका जो रिश्ता है, वही रिश्ता मेरा भी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने असम सरकार और मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा को इतने विशाल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने याद किया कि जब वे 2023 में असम आए थे, तब 11 हजार नर्तकियों ने बिहू नृत्य का प्रदर्शन किया था। उन्होंने झुमुइर बिनंदिनी को असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top