कुशीनगर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण बाल्मीकि नगर बैराज से अधिकतम मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण कुशीनगर में नारायणी नदी शनिवार को फिर उफना गई। इसके कारण एक बार फिर खड्डा तहसील के रेता क्षेत्र के एक दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिर गए।
बैराज से शनिवार सुबह नदी में 3 लाख 42 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। छितौनी बांध के भैसहा में नदी का जलस्तर खतरें के निशान 96 मीटर के नजदीक पहुंच गया।
इस क्षेत्र में बाढ़ के पानी के चलते एक सप्ताह से लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हुई हैं। मरिचहवा, शिवपुर, हरिहरपुर, नारायनपुर के परिषदीय विद्यालय बंद हैं।
इन गांवों में आने जाने के लिए एकमात्र सड़क पर रोहुआ नाले पर बना अस्थाई पुल बाढ़ के पानी में डूब गया है। ग्रामीण छोटी नाव के सहारे आ जा रहे हैं। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। स्थिति पर बराबर नजर है। आपदा और राहत टीम मौके पर कैंप कर रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता / पवन कुमार श्रीवास्तव