Sports

पुडुचेरी में आयोजित हुई सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 में नारायण शर्मा ने कांस्य पदक हासिल कर जम्मू कश्मीर का नाम किया रोशन

नारायण शरमा का सवागत करते लाेग्

आरएस पुरा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुडुचेरी में 17 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम पुडुचेरी में सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में आरएस पुरा क्षेत्र के गांव बडैयाल ब्राह्मणा में रहने वाले खिलाड़ी नारायण शर्मा उर्फ बासु पुत्र किशोर शर्मा ने प्रदेश जम्मू कश्मीर से हिस्सा लेकर कांस्य पदक हासिल कर जम्मू कश्मीर के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।

कांस्य पदक हासिल करने के साथ ही अब अगले वर्ष आयोजित होने वाली नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए भी नारायण शर्मा उर्फ बासु का चयन हो गया है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल करने के बाद घर पहुंचे खिलाड़ी नारायण शर्मा उर्फ बासु का स्थानीय लोगों की तरफ से जोरदार तरीके के साथ स्वागत किया गया तथा उनकी इस सफलता पर परिवार के सदस्यों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने भी उनके निवास स्थान पर पहुंचकर मुबारकबाद दी।

कांस्य पदक हासिल करने के बाद घर पहुंचे खिलाड़ी नारायण शर्मा ने बताया राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम पुडुचेरी में सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में आयोजित हुई प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया जिसमें से जम्मू कश्मीर के दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल करने में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी उनका चयन हो चुका है और उनका प्रयास रहेगा कि इस प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन किया जाए और जम्मू कश्मीर के लिए मेडल हासिल किए जाएं।

उसने बताया कि इससे पहले भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं और मेडल अपने नाम कर चुके हैं। नारायण शर्मा ने कहा कि उनका सपना है कि वह देश के लिए खेलें और देश के लिए मेडल जीतकर लाएं। वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी नारायण शर्मा के पिता किशोर शर्मा तथा माता ने अपने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके बेटे ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर जम्मू कश्मीर के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है और उन्हें अपने बेटे की इस सफलता पर गर्व है। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर की।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top