Uttar Pradesh

(संशोधित) संभल प्रकरण पर पत्रकार वार्ता करने पहुंचे यति नरसिंहानंद काे पुलिस ने किया वापस

गिरफ्तार हाेने के बाद गाजियाबाद वापिस जाते  डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती

मुरादाबाद, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के संभल स्थित विवादित जामा मस्जिद और हरिहरनाथ मंदिर को लेकर गुरुवार को मुरादाबाद में पत्रकार वार्ता करने पहुंचे गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को जिले की सीमा में प्रवेश करते ही स्थानीय पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और वार्ता करके वापस गाजियाबाद भेज दिया।

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गाजियाबाद निवासी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मुरादाबाद आ रहे थे। महामंडलेश्वर को मुरादाबाद में संभल के हरिहरनाथमंदिर प्रकरण को लेकर पत्रकार वार्ता करनी थी। इसको लेकर प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं ली गई थी। इसलिए सुबह से ही पुलिस अलर्ट मोड में थी। अपराह्न लगभग 2 बजे जैसे ही महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती दिल्ली रोड पर मुरादाबाद जिले की सीमा में थाना पाकबड़ा क्षेत्र में पहुंचे तो थाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद उनसे वार्ता करने के बाद वापस गाजियाबाद भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top