RAJASTHAN

गोविंददेवजी मंदिर में नंदोत्सव आयाेजित

गोविंददेवजी मंदिर में नंदोत्सव: भक्तों ने प्रभु जन्म की खुशियों की जमकर उछाल लूटी
गोविंददेवजी मंदिर में नंदोत्सव: भक्तों ने प्रभु जन्म की खुशियों की जमकर उछाल लूटी

जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जन्माष्टमी उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को गोविंददेवजी मंदिर में नंदोत्सव मनाया गया। शहर के गोविंददेवजी मंदिर में नंदोत्सव के दौरान ठाकुर जी को केसरिया रंग की नवीन पोशाक धारण करवाई गई। इस दौरान मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाई दी। ठाकुरजी को महाप्रभु के स्वरूप में झूला झुलाया। फूलों और विशेष अलंकार धारण करवा कर श्रृंगार करने के साथ ही ठाकुरजी का शालिग्राम और अधिकवास पूजन के बाद नंदोत्सव में 56 भोग झांकी के दर्शन हुए। नंदोत्सव में कपड़े, फल, सिक्के, बिस्कुट, खिलौन, टॉफी आदि ठाकुरजी को अर्पण कर भक्तों को बांटे गए। इस दौरान हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। गोविंद देव जी मंदिर के अलावा गोपीनाथ जी, राधा दामोदर जी, इस्कॉन मंदिर श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में नंदोत्सव आयोजित हुआ।

सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में मंगलवार सुबह सवा नौ बजे नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ठाकुर श्रीजी को केसरिया रंग की नवीन पोशाक धारण कराकर विभिन्न फूलों से मनोरम श्रृंगार किया गया। सुबह धूप झांकी खुलने पर ठाकुर श्रीजी का वेद मंत्रोच्चार के साथ अधिवास पूजन किया गया। इसके बाद ठाकुर श्रीजी के नंदोत्सव की विशेष भोग झांकी के दर्शन खोले गए। मंदिर के जगमोहन में दर्शनार्थी ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…कान्हा जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई…जैसे बधाइयां को गायन किया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने कान्हा के प्रकटने पर कपड़े, फल, ट्रॉफी, बिस्किट , खिलौने की उछाल की।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top