योगी सरकार में मेरिट के आधार पर युवाओं को मिल रही नौकरी
मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास
प्रयागराज, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले जो सरकारें हुआ करती थीं, उनमें जब नौकरियां निकलती थीं तो लोग अपने घर और खेत को बेच कर या गिरवी रख कर अपने बेटे-बेटियों की नौकरी के लिए पैसा देते थे। तब कहीं जाकर सरकारी नौकरी लगती थी। नौकरी की बोली लगती थी कौन दस लाख दे रहा है, कौन पंद्रह लाख दे रहा है, कौन बीस लाख दे रहा है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि सपा सरकार में चुन-चुन कर इटावा, मैनपुरी और सैफई के युवाओं को ही नौकरी दी जाती थी। बसपा के शासनकाल में थोड़ा डिस्काउंट था कि दलित है तो पांच लाख, बैकवर्ड है तो दस लाख और फॉरवर्ड है तो 15 लाख। लेकिन आज व्यक्ति छाती ठोंक कर कहता है कि योगी सरकार में एक रुपया नहीं देना पड़ा। एक पैसा नहीं देना पड़ा और बेटा-बेटी की नौकरी मेरिट के अनुसार एवं उसकी काबिलियत के अनुसार लगी है।
नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात साल में लाखों युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया है। पहले जो जितना बड़ा गुण्डा-माफिया, मवाली होता था, वह उतना बड़ा नेता होता था। लेकिन 2017 के बाद पूरे प्रदेश से गुण्डे, माफिया और मवालियों का समूल नाश हुआ है। प्रयागराज इसका जीता जागता उदाहरण है। उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास का कार्यक्रम हो रहा है। देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के बड़े-बड़े इण्ड्रस्ट्रीयलिस्ट उत्तर प्रदेश में अपना निवेश करने के लिए आतुर हैं। जेके सीमेंट जो पिछली सरकारों में प्रयागराज से पलायन कर रहा था, उसने अभी हाल ही में बारा में प्लांट लगाने का कार्य किया है। अभी लाखों-करोड़ों रुपए का निवेश प्रयागराज में होने जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र