Uttrakhand

नंदा देवी महोत्सव को मिला ए श्रेणी के मेले का दर्जा

नंदा देवी

नैनीताल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल में आयोजित होने वाला नंदा देवी महाेत्सव अब संस्कृति विभाग द्वारा ए श्रेणी के मेलों की सूची में सम्मिलित कर लिया गया है। संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने यह जानकारी दी।

निदेशक भट्ट ने बताया कि संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा घोषित राजकीय मेलों में संस्कृति विभाग की ओर से दो प्रकार से सहभागिता की जाती है। पहला, जिला प्रशासन या मेला समिति की मांग पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विभाग में सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों को अनुबंधित कर भेजा जाता है। दूसरा, जिला प्रशासन या मेला समिति द्वारा मेले के आयोजन के लिए आर्थिक सहायता की मांग किये जाने पर मानक मद में उपलब्ध धनराशि के अंतर्गत जिलाधिकारी के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

उल्लेखनीय है कि नंदा देवी महोत्सव के लिए पूर्व से ही जिला प्रशासन द्वारा आयोजन एवं आयोजन स्थल पर बिजली एवं साफ-सफाई सहित सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

हालांकि, महोत्सव की आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि पूर्व में भी तत्कालीन संस्कृति विभाग के काबीना मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत ने नंदा देवी महोत्सव को ए श्रेणी का मेला घोषित किया था। अब इसे औपचारिक तौर पर महोत्सव को ए श्रेणी का मेला घोषित करना हर्ष का विषय है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top