
फिल्म ‘छावा’ के जरिए छावा 14 फरवरी को सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। इस फिल्म में विक्की कौशल और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना समेत कई कलाकार अहम भूमिका में हैं। कुछ दिनों पहले ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। अब मेकर्स ने इस फिल्म के पहले गाने का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें अभिनेता नाना पाटेकर की पत्नी नीलकांति पाटेकर की एक झलक दिखी है।
मेकर्स ने फिल्म ‘छावा’ के गाने ‘जाने तू…’ की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है और पूरा गाना 31 जनवरी रिलीज किया जाएगा। इस गाने का संगीत निर्देशन एआर रहमान ने दिया है और इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। ‘जाने तू…’ गाने के एक सीन में महारानी येसुबाई छत्रपति संभाजी महाराज से प्रणय निवेदन करती नजर आ रही हैं। इस समय रैयत की बहुत-सी महिलाएं उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। इसमें नाना पाटेकर की पत्नी नीलकांति पाटेकर रश्मिका के बगल में खड़ी हैं।
लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित फिल्म ‘छावा’ से नीलकांति पाटेकर कला जगत में वापसी करेंगी। जानकारी के मुताबिक और गाने के टीजर में उनके लुक को देखकर यह बात सामने आ रही है कि वह उस फिल्म में धराओ का किरदार निभाएंगे। फिल्म में नीलकांति पाटेकर निभाएंगी अहम भूमिका। वहीं, ‘छावा’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर इससे पहले उन्होंने विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में काम किया था। अब यह देखना अहम होगा कि फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर क्या जादू करेगी।
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
