
झज्जर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छारा गांव में सडक़ दुर्घटना में जान गंवाने वाले नाना और दो मासूम (दोहते) बच्चों का पुलिस ने गुरुवार को गमगीन माहौल में बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है। चार गांव में बेहद दुख भरे माहौल में तीनों की अंत्येष्टि की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
पुलिस ने इस संबंध में छारा गांव निवासी सोमबीर शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि छारा-सांपला हाइवे पर टोल प्लाजा के नजदीक टै्रक्टर डंपर की चपेट आने से बाइक सवार नाना और उनके दो दोहतों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान भीम सिंह, 13 वर्षीय टिंकू और 7 वर्षीय हनी के रूप में हुई थी।
पुलिस ने गुरुवार को तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया। पहले भीम सिंह के शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। एक बुजुर्ग व दो मासूमों बच्चों की मौत से हर किसी आंखे नम दिखाई दी। अस्पताल में आने वाले जिस भी व्यक्ति का इस दुर्घटना का पता चलता, वहीं दोनों मासूम बच्चों की मौत को लेकर पीडि़त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता दिखाई दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
