RAJASTHAN

रमजान माह के जुमातुल विदा पर अकीदत से अदा की नमाज

jodhpur

रोजेदार अकीदतमंदों से भरी नजर आई सभी मस्जिदें, ईद की तैयारियां शुरू

जोधपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । बरकतों सआदतों के महीने रमजानुल मुबारक के जुमातुल (अलविदा) विदा पर आज सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे। सामूहिक नमाज अदा करने के दौरान सभी मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ नजर आई। जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में बड़ी तादाद में नमाजियों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की। इसी के साथ ईद की तैयारियां भी शुरू हो गई।

रमजान माह के अलविदा जुमे के मौके पर आज जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई। इसके अलावा पांचवीं रोड ईदगाह, चीरघर, सोजती गेट, खेतानाडी, बंबा सहित विभिन्न कॉलोनियों की मस्जिदों में नमाज के लिए अकीदतमंद उमड़े। महिलाओं ने भी अपने अपने घरों में अंतिम जुमे की नमाज पढ़ी। गर्मी को देखते हुए मस्जिदों में नमाजियों के लिए अतिरिक्त पंखों, कूलरों और वुजू के लिए पानी का इंतजाम किया गया था। मुस्लिम बहुल इलाकों में तडक़े सेहरी के समय से ही भीड़ नजर आई। नमाज के समय भी अकीदतमंद रोजेदारों में उत्साह नजर आया। खतीबों ने जुमे के विशेष संबोधन खुत्ब के दौरान रमजान व जुमे की अहमियत बयान की। अंतिम जुमा होने के कारण कई छोटे बच्चों और बुजुर्गों ने भी रोजा रखा और वे भी अपने परिवार के साथ नमाज पढने आए। मुस्लिम इलाकों में आज विशेष रौनक नजर आ रही थी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top