Uttar Pradesh

रामपुर में काली पट्टी बांधकर नमाज अता

मुरादाबाद मंडल में ड्रोन की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई जुमा अलविदा नमाज

मुरादाबाद, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद मंडल में शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज ड्रोन की निगरानी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से अता हुई। मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर में पुलिस ने पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की गई।

रामपुर जिले में रमजान पर आखिरी जुमा अलविदा की नमाज काली पट्टी बांधकर अता की गई। दरअसल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर काली पट्टी बांधी गई थी। बोर्ड ने कहा कि वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर जुमा अलविदा की नमाज अता की जाए। वक्फ से संबंधित जो बिल संसद में पेश किया गया। उसका मुस्लिमों ने विरोध किया। जुमा अलविदा की नमाज विभन्न मस्जिदों में साढ़े बारह बजे से शुरू होकर ढाई बजे तक अता की गई। सड़कों पर नमाजी काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल का विरोध जताते हुए नमाज अता करने के लिए निकले।

मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद में शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद व नायब इमाम सैयद फहद अली ने जुमा अलविदा की नमाज अता कराई गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, सीओ कोतवाली सुनीता ढहिया, सीओ कटघर आशीष कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

————-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top