Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी उम्र के लिए नमामि गंगे ने उतारी मां गंगा की आरती

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी उम्र के लिए मां गंगा की आरती : फोटो बच्चा गुप्ता

—74वें जन्म दिवस पर मां गंगा को चढ़ाई 74 मीटर चुनरी

वाराणसी, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर मंगलवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने उनकी लंबी उम्र के लिए उनकी तस्वीर संग मां गंगा की आरती उतारी। इसके बाद मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए मां गंगा को 74 मीटर की चुनरी भी चढ़ाई गई। नमामि गंगे के सदस्यों ने राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का लोगों से आग्रह किया। इसके बाद मां गंगा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश को आत्मनिर्भर बनाने, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से खास हैं और रहेंगे। काशी की अभिनंदन परंपरा संस्कृति और अध्यात्म से सरावोर रही है। मां गंगा की आरती कर हमने राष्ट्र के लिए सुख और समृद्धि की कामना की है। स्वच्छता ही आरोग्य जीवन का आधार है यह संदेश प्रसारित किया है। आयोजन में जितेंद्र कुमार, शाश्वत जेटली, सोनू मांझी, सुमित यादव आदि ने भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top