वाराणसी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विजयदशमी पर्व पर शनिवार को ‘स्वच्छता से संपन्नता’ का मंत्र देकर गंदगी पर सफाई की जीत के संकल्प के साथ नमामि गंगे ने रामघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। ‘गंदगी से नफरत हमें स्वच्छता के लिए मजबूर करेगी और मजबूत भी’ का संदेश देकर राम घाट गंगा तट की सफाई की गई। गंगा की तलहटी में फेंकी गई सामग्रियों को निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। इस दौरान लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के गंगा प्रेम का स्मरण कराते हुए गंदगी पर सफाई की जीत के लिए संकल्प दिलाया गया। नमामि गंगे के राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा, उतना ही हमारा देश ज्यादा चमकेगा। विकसित भारत की यात्रा में हमारा हर प्रयास ‘स्वच्छता से संपन्नता’ के मंत्र को मजबूत करेगा। विजयदशमी पर हम संकल्प लें गंदगी पर स्वच्छता की विजय दिलाने में अपना सहयोग करेंगे। श्रमदान में प्रमुख रूप से सुजीत यादव, सोमनाथ चौरसिया, पप्पू मांझी, सुमित चौहान आदि ने भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी