Uttar Pradesh

नमामि गंगे ने देव उठनी एकादशी पर बांटे तुलसी के पौधे , उतारी बिंदु माधव की आरती  

देव उठनी एकादशी पर तुलसी के पौधे बांटते कार्यकर्ता: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । देव दीपावली पर्व के पूर्व काशी के गंगाघाटों पर सफाई के लिए नमामि गंगे के सदस्यों ने कमर कस ली है। देव उठनी एकादशी पर मंगलवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने पंचगंगा घाट, दुर्गा घाट, ब्रह्मा घाट पर श्रद्धालुओं पर स्वच्छता अभियान चलाया।

इस दौरान काशीवासियों से गंगा स्वच्छता से जुडऩे की अपील भी की। सदस्यों ने महिलाओं के साथ पंचगंगा घाट पर तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह व आरती कर समाज में रोगों से मुक्ति की कामना की। पंचगंगा घाट पर बिन्दु माधव की आरती उतार कर उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाया। इसके बाद पंचगंगा घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं में तुलसी के पौधे का वितरण भी किया। नमामि गंगे टीम ने सभी को पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता के लिए भी संकल्पित किया। कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है। भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने का यह पर्व एक प्रकार से अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति जागने और जगाने का पर्व है। स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए संकल्प, साफ-सफाई और जागरूकता से मां गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top