Bihar

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा नालंदा का डंपिंग पॉइंट्स

डंपिंगपॉइंट पर अवारा मवेशी

बिहारशरीफ, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के मघड़ा कॉम्प्लेक्स के सामने, बेलछी हाउस के पास, बुल्लक कुआं और आसपास के कई मोहल्लों की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर डंपिंग पॉइंट होने के कारण दुकानदारों और मोहल्ले वासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इस समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों और दुकानदारों ने कई बार मेयर, नगर आयुक्त और वार्ड पार्षद से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हारकर एक दुकानदार सुरेश कुमार ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के दैनिक जनता दरबार में पहुंचकर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है।

दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि नगर निगम चुनाव से पहले उन्होंने मनोज कुमार तांती से इस समस्या की शिकायत की थी। उस समय उन्होंने आश्वासन दिया था कि मेयर बनने के बाद समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन अब दो साल बीत चुके हैं, फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।सुरेश कुमार ने कहा कि नगर आयुक्त को लिखित शिकायत देने के बाद भी आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला। आखिरकार, उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर इस मामले में दखल देने की अपील की। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को इस समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में जिलाधिकारी को दिए आवेदन में बताया कि हर सुबह नगर निगम का वाहन कचरा उठाता है, लेकिन दिनभर दूसरे वार्डों से लाकर कचरा उसी स्थान पर डंप किया जाता है। इस कारण इलाके में हमेशा गंदगी रहती है। लोगों का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top