Uttrakhand

नए साल के जश्न में नैनीताल को मिलेगा ट्रैफिक का तोड़! रूसी बाइपास से शटल सेवा से पहुंचेगा हर पर्यटक

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा।

– रूसी बाइपास पर पर्यटक वाहनों को रोका जाएगा, क्रिसमस और नए साल के लिए नैनीताल का यातायात प्लान

नैनीताल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आगामी क्रिसमस और नव वर्ष 2025 के दौरान सैलानियों की भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने नगर के लिए नई यातायात योजना जारी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में तैयार की गई इस योजना के तहत पर्यटकों को शहर में आने-जाने के लिए वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण रखा जाएगा।

नयी योजना के अनुसार, सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों के लिए मैट्रोपोल, अशोका और डीएसए पार्किंग में स्थान निर्धारित किया गया है। जब इन पार्किंग स्थलों पर 70% वाहनों की पार्किंग भर जाएगी, तो शेष वाहनों को सूखाताल और कुमाऊं मंडल विकास निगम की पार्किंग में स्थानांतरित किया जाएगा। यदि इन पार्किंग स्थलों पर भी दबाव बढ़ता है तो भवाली से आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से 1 नंबर बैंड की ओर मोड़कर रूसी बाइपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा, और यहां से पर्यटकों को शटल सेवा द्वारा नैनीताल भेजा जाएगा।

इसी तरह, कालाढूंगी से आने वाले वाहनों को रूसी बाइपास कालाढूंगी रोड और नारायण नगर पार्किंग में खड़ा कर शटल सेवा के जरिए नैनीताल भेजा जाएगा। यातायात का दबाव और बढ़ने पर नैनीताल तिराहा कालाढूंगी और काठगोदाम के भीमताल तिराहा पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा, भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से मंगोली रूसी-1 और रूसी-2 होते हुए भेजा जाएगा।

साथ ही, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नैनीताल शहर में दुपहिया वाहनों को अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को रूसी-1 और रूसी-2 पर पार्क कर शटल सेवा से शहर में प्रवेश किया जाएगा। यदि दुपहिया वाहनों की संख्या अधिक हो जाती है, तो उन्हें बस या शटल के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

यह यातायात योजना स्थानीय निवासियों, सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों, होटल पार्किंग बुकिंग वाले पर्यटकों और नैनीताल शहर में व्यापार करने वालों पर लागू नहीं होगी। स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड के माध्यम से सामान्य प्रवेश दिया जाएगा, और जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है, वहां के बुकिंगधारी पर्यटकों को भी प्रवेश की अनुमति होगी।

इस नई योजना के तहत पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों से शांति और सहयोग की अपील की है, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top