Uttrakhand

भाजपा के पालिकाध्यक्ष बनने से नैनीताल का होगा विकास:  बंशीधर भगत 

विधायक सरिता आर्य एवं प्रत्याशी जीवंती भट्ट के साथ जनसंपर्क करते बंशीधर भगत।

नैनीताल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत ने शनिवार को भाजपा की नगर पालिकाध्यक्ष पद की उम्मीदवार जीवंती भट्ट के समर्थन में मल्लीताल बाजार,सूखाताल और तल्लीताल क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नैनीताल में भाजपा के पालिकाध्यक्ष का अभाव नगर के विकास में एक बड़ी बाधा रहा है।

इस दौरान विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि जब वह प्रदेश के शहरी विकास मंत्री थे,उन्होंने नैनीताल नगर पालिका के लिए 12 करोड़ रुपये की विशेष स्वीकृति दिलवाई थी। लेकिन इस धनराशि में से केवल 05 करोड़ रुपये का ही उपयोग किया गया। कि यदि नैनीताल में भाजपा का अध्यक्ष चुना जाता है, तो नगर पालिका कर्मचारियों का लंबित वेतन, पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान एक महीने के भीतर कर दिया जाएगा।

इस जनसंपर्क अभियान में विधायक सरिता आर्य, चुनाव प्रभारी कमल नयन जोशी, सह प्रभारी योगेश रजवार, पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा, किसन पांडे, आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, भानु पंत, पूरन मेहरा, मनोज जोशी, दयाकिशन पोखरिया, हरीश भट्ट, विक्रम रावत, भूपेंद्र बिष्ट, विवेक साह, तारा बोरा, डॉली वर्मा, राजेश साह, मनोज कुमार व प्रो. ललित तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top