Uttrakhand

नैनीताल पुलिस ने जारी की नई यातायाता प्लान

नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा।

नैनीताल, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद नैनीताल में हनुमान जयंती, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और साप्ताहिक अवकाश के चलते 12 से 14 अप्रैल तक लम्बे सप्ताहान्त के दौरान पर्यटकों की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने नैनीताल, हल्द्वानी, कैंचीधाम और पर्वतीय मार्गों के लिए विशेष यातायात एवं डायवर्जन योजना लागू की गई है। यह योजना प्रातः 9 से रात्रि 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।

एसएसपी पीएन मीणा के अनुसार योजना के तहत बरेली रोड, रुद्रपुर, रामनगर, बाजपुर, कालाढूंगी व अन्य स्थानों से आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से नैनीताल व अन्य पर्वतीय गंतव्यों की ओर भेजा जाएगा। काठगोदाम, रूसी बाईपास और तीनपानी क्षेत्र में भारी दबाव की स्थिति में डायवर्जन के विकल्प लागू होंगे। नैनीताल नगर की सीमाओं में पार्किंग स्थल भर जाने पर पर्यटक वाहनों को रूसी-1, रूसी-2, नारायण नगर व सैनेटोरियम भवाली की अस्थायी पार्किंग में रोका जाएगा और वहां से शटल सेवाओं के माध्यम से नैनीताल व कैंचीधाम भेजा जाएगा।

भीमताल मार्ग से आने वाले वाहनों को विकास भवन भीमताल पर पार्क कर शटल सेवा से आगे भेजा जाएगा। प्रशासन ने सभी पर्यटकों, नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे जारी ट्रैफिक योजना का पूर्ण रूप से पालन कर अपनी यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top