Maharashtra

केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से नालासोपारा, वसई-विरार को बनाएंगे आत्मनिर्भर शहर: नाईक

संकल्पपत्र जारी करते हुए भाजपा पदाधिकारी।

-बीजेपी कार्यालय में महायुति के उम्मीदवार ने जारी किया चुनावी ‘संकल्पपत्र’

मुंबई, 15 नवम्बर, (Udaipur Kiran) । 21वीं सदी में भारत एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है। नालासोपारा, वसई-विरार इस महाशक्ति के महानगर हैं। विकसित हो रहे इस शहर में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, परिवहन, खेलकूद के लिए मैदान, बुजुर्गों के लिए मनोरंजन, रोजगार, दैनिक और सांस्कृतिक जरूरतें पूरी होनी चाहिए। मुंबई के लिए काम करने वाले लोगों की ‘कॉलोनी’ बनकर रह गए इस शहर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत है। यह बातें नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार राजन नाईक ने कहीं। वे नालासोपारा पश्चिम स्थित बीजेपी कार्यालय में महायुति का संकल्पपत्र जारी करने के दौरान बोल रहे थे। राजन नाईक ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि के रूप में वसई-विरार के लोगों की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। हम सभी को इस मूल्यवान कार्य को पूरा करने में जागरूक नागरिक के रूप में भाग लेना चाहिए।

महायुति प्रत्याशी नाईक ने कहा कि इस संकल्पपत्र से नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाओं की जानकारी दी गई है। वर्तमान दृष्टिकोण में वसई-विरार और नालासोपारा के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में सहजता, सुविधा लाना, उनके जीवन को आरामदायक और तनाव मुक्त बनाना, सरकार के माध्यम से जीवन स्तर को ऊपर उठाना हमारी प्राथमिकता है, ताकि अगले 5 से 10 वर्षों से वसई-विरार और नालासोपारा के नागरिकों को यहां रहने पर गर्व हो। इसके लिए मैं केंद्र और राज्य सरकारों के माध्यम से मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे जैसी परियोजनाओं को अपने इन शहरों में लाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करूंगा।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से अपील किया कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार 20 नवंबर को होगा और हमें यह चुनाव भारी मतों से जीतना होगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र पाटील, वरिष्ठ नेता जोगेंद्र प्रसाद चौबे, राजेंद्र सिंह ठाकुर, महामंत्री जे पी सिंह, मनोज बारोट, एड. प्रदीप पांडे, राजीव रतन मिश्रा, प्रद्युम्न शुक्ला, चंद्रप्रकाश मिश्रा, शिवसेना तालुका प्रमुख सुदेश चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजाराम मुलिक, महामंत्री बेर्डे, आर.पी.आई. के जिलाध्यक्ष ईश्वर धुले, जनता दल सेक्यूलर के जिलाध्यक्ष सतीश वारेकर, श्रमजीवी के जिलाध्यक्ष सहित महायुति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top