मुंबई,7 मई( हि. स.) । ठाणे जिले में शाहपुर तहसील के नायब तहसीलदार वर्ग दो के दत्तात्रेय बांबले को शिकायतकर्ता से सात बारह जमीन के उतारा में भूमि का नामांतरण हेतू पच्चीस हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगने पर करीब तीन माह पूर्व इस मामले में पालघर भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक शाखा ने कल 6 मई 2025को रिश्वत मांगने पर मामला दर्ज कराया है।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आज यह बताया गया कि शिकायतकर्ता की विरार स्थित जीवनदाई देवी संस्थान मंदिर के व्यवस्थापक और प्रबंधक के स्वामित्व वाली भूमि तथा विद्यालय की शाहपुर स्थित भूमि के सात बारह के उतारा में नामांतरण कर न्यासी के नाम पर करने के लिए पिछले साल 11नवंबर 2024 को शाहपुर तहसील कार्यालय में आवेदन दिया गया था।इसके बाद नायब तहसीलदार वर्ग दो के दत्तात्रेय बांबले ने 17फरवरी 2025को शिकायतकर्ता से फोन पर कहा कि उनका सात बारह का उतारा का मामला प्रलंबित है ।इसलिए उन्हें इस काम के लिए पच्चीस हजार रुपए देने होंगे।इसके बाद शिकायतकर्ता ने 12मार्च 2025को पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपनी गहन जांच पड़ताल में इसे सही भी पाया था।चूंकि नायब तहसीलदार वर्ग दो के दत्तात्रेय बांबले सात बारह जमीन के उतारा के लिए आनाकानी कर मामला लंबित कर रहे थे। इसलिए पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने कल 6 मई 2025को शिकायतकर्ता से पच्चीस हजार रुपए रिश्वत मांगने पर शाहपुर पुलिस स्टेशन में नायब तहसीलदार वर्ग दो के दत्तात्रेय बांबले के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
