
कैथल, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्व विधायक लीला राम ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी ने पहले बजट में हरियाणा को ऐसे नायाब तोहफे दिए हैं, जिनके माध्यम से हरियाणा विकास की नई छलांग लगाएगा। साथ ही प्रदेश के हर वर्ग को इस बजट से फायदा होने वाला है।
बजट बारे बातचीत में लीला राम ने साेमवार काे कहा कि नायब सिंह सैनी जिस मेहनत व लग्र से प्रदेश को आगे ले जाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, वह अनुकरणीय है। वे दिन-रात हरियाणा के लोगों के कल्याण के लिए मेहनत कर रहे हैं। बजट में उनकी मेहनत की झलक स्पष्ट दिख रही है। जिस तरह से उन्होंने सभी वर्गों से बजट के लिए सुझाव लिए थे, उनका असर बजट में देखने को मिल रहा है। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना में पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर मुख्यमंत्री ने अपने एक ओर चुनावी वायदे को पूरा करने का काम किया है। लीला राम ने कहा कि हरियाणा जल्द ही प्रदेश में सबसे नंबर वन प्रदेश होगा। इस बजट में सीएम ने हर वर्ग को बड़ी राहत पहुंचाई है।
लीला राम ने कहा कि सीएम द्वारा की गई किसानों के लिए घोषणा भी सराहनीय है। किसानों को नकली बीज व कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए इसी सत्र में बिल लाया जाएगा। सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत एफपीओ को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए नई बागवानी नीति लाई जाएगी। सीएम ने यह भी कहा है कि जो महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिए ब्याज मुक्त एक लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा
