Haryana

नायब सैनी ने सपत्नीक असम के कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

गुवाहटी पहुंचने पर नायब सैनी का स्वागत करते असम के मंत्री एवं भाजपा नेता

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्नी सुमन सैनी के साथ असम की राजधानी गुवाहटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे। गुवाहटी पहुंचने पर असम एवं त्रिपुरा के संगठनमंत्री रविंद्र राजू और असम सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने नायब सैनी का स्वागत किया।

कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। किसी प्रकार की अड़चनों, अवरोधों को समाप्त करने तथा नकारात्मक शक्तियों को नष्ट करने के लिए पूजा की जाती है। कामाख्या मंदिर में पूजा के बाद नायब सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मां के दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है। मैं चुनाव के पहले भी आया था और चुनाव के बाद भी मैं मां के दर्शन करने आया हूं। मैं हरियाणा प्रदेशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top