नाहन, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली पर्व के चलते बाजार सजने लगे हैं और आतिशबाजी तथा पटाखों के विक्रय की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। नगर परिषद नाहन ने आज पटाखों के विक्रय के लिए स्टाल स्थापित करने और आवश्यक सुरक्षा निर्देशों को सुनिश्चित करने की प्रक्रिया आरंभ की।
कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि नाहन के चौगान में ही पटाखों का विक्रय किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा स्टाल बनाए जाएंगे, जिनमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
अजय गर्ग ने कहा कि सभी विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही स्टाल लगाने होंगे। इसके साथ ही, आगजनी जैसी घटनाओं से सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी उपलब्ध रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर