नाहन, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक निजी पहल करते हुए गुन्नू घाट क्षेत्र में पुराने सूखे नीम के पेड़ की जगह नया नीम का पेड़ लगाया। बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम या अधिकारियों की उपस्थिति के उन्होंने यह कार्य अपने व्यक्तिगत प्रयासों से संपन्न किया।
सोलंकी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। पेड़ लगाना न केवल प्रकृति को संजीवनी देने का कार्य है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण भी करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर