26 अक्टूबर, नाहन (Udaipur Kiran) । जिला नियंत्रक खाद्य और नागरिक आपूर्ति सिरमौर, नरेंद्र धीमान ने जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार ने सिरमौर जिला में धान की खरीद के लिए दो केंद्रों का चयन किया है। ये केंद्र धौला कुआं और एपीएमसी मार्केट यार्ड पांवटा साहिब हैं। यहां धान (ग्रेड-ए) की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रूपए प्रति क्विंटल पर की जाएगी।
धीमान ने बताया कि कुछ किसानों द्वारा प्राइवेट खरीदारों को धान बेचने की जानकारी मिली है, जो सरकारी खरीद से असंबंधित हैं। उन्होंने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि यदि वे चयनित केंद्रों के अलावा किसी अन्य प्राइवेट खरीदार को धान बेचते हैं, तो विक्रय के भुगतान या अन्य विवादों के लिए सरकारी विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे सरकारी खरीद की सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएं और अपनी फसल को चयनित धान खरीद केंद्रों में ही बेचें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। किसी भी जानकारी के लिए किसान जिला नियंत्रक कार्यालय सिरमौर, नाहन के दूरभाष नम्बर 01702-222558 पर संपर्क कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर