HimachalPradesh

विधानसभा में रखी जाएँगी नाहन  विधानसभा की समस्याएं : अजय सोलंकी

नाहन, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधधार से धर्मशाला के तपोवन में शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दे उठाएंगे। नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी आज धर्मशाला के लिए रवाना हो गए हैं और सत्र के दौरान वह कई महत्वपूर्ण विषय विधानसभा में उठाने का इरादा रखते हैं ताकि अपने क्षेत्र के विकास को और गति मिल सके।

सोलंकी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार का दो साल का कार्यकाल सफल और उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से बिलासपुर रैली का जिक्र करते हुए कहा कि यह रैली सरकार की विकासशील नीतियों और योजनाओं का स्पष्ट प्रमाण है। सोलंकी ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति गंभीर है और अनेक विकास योजनाओं को लागू किया गया है, जो जनता के लिए लाभकारी साबित हो रही हैं।

उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों को उठाने का आश्वासन दिया ताकि नाहन क्षेत्र में और बेहतर सुविधाएं और योजनाएं लाई जा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top